Indian spinner Ravichandran Ashwin gave it back to Australian captain Tim Paine, who was trying to sledge him and get into his nerves during India's second innings on Day 5 of the third Test in Sydney. Ashwin, who batted incredibly well to help India avoid a defeat in the Sydney Test, was clearly not having any of Paine's constant chatter from behind the stumps.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच भारतीय टीम ड्रॉ कराने में कामयाब रहा। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ जब मैच के आखिरी दिन के आखिरी सत्र में बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब मेज़बान कप्तान टिम पेन जो अपने शांत स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं वो आर अश्विन को स्लेडिंग करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे। टीम पेन की कोशिश पूरी थी की अश्विन का ध्यान किसी तरह भंग हो जिससे वो कोई गलती कर बैठे। लेकिन ऐसा कुछ हो ना सका। रविचंद्रन अश्विन भी अंत तक टिके रहे और सुनिश्चित किया की भारतीय टीम ये मैच ना हारे।
#INDvsAUS #TimPaine #RAshwin